उत्तर प्रदेश के आगरा ज़िले में एक नवजात का शव कब्र से गायब होने का मामला सामने आया तो तफ्तीश के बाद खुलासा हुआ कि इस कब्रिस्तान की कब्रों से और भी शव गायब हुए हैं. कहानी इस तरह है कि आगरा के करबला इलाके में रहने वाले अनवर नाम के एक व्यक्ति के घर 17 मई को एक बच्ची ने जन्म लिया था लेकिन वह कुछ ही समय में दुनिया छोड़कर चली गई. दुखी परिवार ने अपनी नवजात बच्ची के शव को करबला स्थित कब्रिस्तान में दफन कर दिया. अगले दिन जब अनवर उस कब्र पर फूल चढ़ाने गया तो देखा कि कब्र खुदी हुई है, कफन बाहर पड़ा हुआ था और कब्र में बच्ची का शव नहीं था. यह देखकर हैरान हुए अनवर ने आनन फानन में पुलिस को खबर दी. पूरी कहानी और नवजात के पिता का बयान जानने के लिए देखें तफ्तीश.from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2x81GRY
No comments:
Post a Comment