VIDEO- गांव वालों ने 70 साल के बुजुर्ग की पेड़ की टहनी से कराई शादी, ये थी वजह - AbhiTak News - Short News

Breaking

Post Top Ad

Thursday, 28 June 2018

demo-image

VIDEO- गांव वालों ने 70 साल के बुजुर्ग की पेड़ की टहनी से कराई शादी, ये थी वजह

Responsive Ads Here
Untitled-2-copy-7यूपी के कौशांबी में एक अनोखी शादी हुई जिसमें 70 साल के बुजुर्ग कुंवारे की शादी पेड़ की टहनी से की गई. दरअसल उस गाँव में मान्यता थी कि कुँवारे मरने पर अंतिम संस्कार, तेरहवी और श्राद्ध नही किया जा सकता जिसकी वजह से उसकी शादी पेड़ की टहनी से की गई. इस शादी में हिन्दू रीति रिवाज के साथ पूरे रश्म अदा किए गए. पेड़ की टहनी को दुल्हन की तरह सजाकर उसके साथ फेरे भी लिए गए जबकि मंडप में होने वाले सभी रश्मों को भी पूरा किया गया. वहीं इस शादी में बारातियों के भोजन का भी पुरा इंतजाम किया गया था. 70 साल के कुंवारे बुजुर्ग दुर्गा प्रसाद की हुई है जो कि नाई बिरादरी के है इन्होंने अभी तक शादी नही की थी और कुंवारे थे,मान्यता है कि हिन्दू धर्म मे किसी भी कुंवारे व्यक्ति की मृत्यु पर उसका अंतिम संस्कार,तेरहवीं और श्राद्ध नही किया जा सकता है इसी लिए ग्रामीणों ने यह शादी का कार्यक्रम आयोजित कर बुजुर्ग को शादी शुदा बनाने का कार्य किया है. इस शादी में हिन्दू रीति रिवाज के साथ पूरे रश्म अदा किए गए. लकड़ी की दुल्हन के साथ फेरे भी लिए गए मंडप में रात्रि में होने वाले सभी रश्मो को भी पूरा किया गया.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2N4f9hv

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages