उत्तर प्रदेश के एटा ज़िले में सामने आए एक मामले में पत्नी ने अपने विवाहेतर संबंधों के चलते अपने पति की हत्या कर दी. इस हत्या को अंजाम देने के लिए आरोपी महिला ने अपने दो आशिकों की मदद ली और पति को मौत के घाट उतार दिया. कहानी इस तरह है कि 21 साल के संजीव की शादी एक साल पहले ही गायत्री से हुई थी. लेकिन गायत्री के प्रेम संबंध गांव के ही दो युवकों के साथ थे. वह अपने संबंधों को निभाने की आज़ादी चाहती थी और इसी कारण उसकी राह में रोड़ा बन चुके संजीव को उसने रास्ते से हटाने की साज़िश रची. पिछले दिनों संजीव को दवा दिलाने के लिए गायत्री एटा लेकर गई लेकिन रास्ते में ही एक सुनसान जगह पर उसने अपने आशिकों के साथ मिलकर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. क्या है पूरी कहानी और एक मोबाइल फोन ने कैसे खोली गुत्थी? जानने के लिए देखें तफ्तीश.from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2s47Nkt
No comments:
Post a Comment