उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ज़िले के आरती हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई है और खुलासा हुआ है कि आरती के कई पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध थे और यह बात उसके एक प्रेमी को गवारा नहीं हुई तो उसने आरती को मौत के घाट उतार दिया. कहानी यूं है कि गोरखपुर में रहने वाली आरती शादीशुदा थी और उसका पति पंजाब में किसी फैक्ट्री में काम करता था. इसी कारण स्वभाव से शौकीन आरती के एक के बाद एक कई पुरुषों के साथ संबंध बन गए थे. लेकिन यह बात उसके एक आशिक को नागवार गुज़री और उसने आरती को कई बार हिदायत दी कि वह दूसरों से संबंध खत्म कर ले. आरती के न मानने पर उस आशिक ने पिछली 10 मई को चाकू से उसका गला काटकर मौत के घाट उतार दिया. कौन था वो आशिक और कैसे आया पुलिस की गिरफ्त में? जानने के लिए देखें तफ्तीश.from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2IHwieq
No comments:
Post a Comment