3.21 उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर ज़िले में एक पति ने अपनी पत्नी की क्रूरता से हत्या करते हुए उसे फावड़े से मार डाला और फिर उसकी लाश को खेत में दफना दिया. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. चंदन सिंह ठेके पर ज़मीन लेकर उसमें खेती—बाड़ी करता था और अपने परिवार का पालन—पोषण करता था. एक रात उसका विवाद अपनी पत्नी पूजा के साथ हुआ जिससे वह गुस्से में आ गया. किसी तरह शांत हुआ चंदन अगले दिन खेत में काम कर रहा था तभी फिर पूजा के साथ मामूली बात को लेकर विवाद हुआ तो उसने हाथ में लिया हुआ फावड़ा पूजा के सिर पर दे मारा. मौके पर ही पूजा की मौत हो गई. हत्या के बाद पकड़े जाने के डर के कारण उसने पूजा की लाश को खेत में ही दफना दिया. कैसे हुआ खुलासा और क्या बीती बिन मां के बच्चों पर? पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2IHiIvu
No comments:
Post a Comment